मैनपुरी(सुवि)संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु आज से प्रारम्भ हो रहे संचारी रोग नियन्त्रण अभियान, दस्तक अभियान के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट से वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री संयुक्त रूप से घर-घर भ्रमण कर लोगों को विशेषकर जल-पात्रों में पानी एकत्र न होने देने के लिए प्रेरित करें, उन्हें बतायें कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पैदा होता है, इसलिए कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमलों की नियमित रूप से सफाई करें, जन-सामान्य को जल-जमाव न होने देने, बासी भोजन न खाने, दूषित जल का सेवन न करने, व्यक्तिगत साफ-सफाई रख अपने गांव, मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखने, समुदाय को साफ-सफाई के लिये जागरूक करंे, घर-घर भ्रमण के दौरान गर्भवती महिलाओं, सैम-मैम बच्चों, चिन्हित क्षय रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी अवश्य की जाये, दस्तक अभियान के दौरान यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित पाया जाये तो आशा, ए.एन.एम. उसकी सूची तैयार कर प्रभारी चिकित्साधिकारियों को उपलब्ध करायें, प्रभारी चिकित्साधिकारी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य करें।

श्री सिंह ने कहा कि वर्षा के मौसम में वेक्टर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है, प्रदेश सरकार ने आमजन को मच्छर, वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु आज से लेकर 31 अक्टूबर तक अभियान चलाने का निर्णय लिया है, अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया बुखार आदि का प्रभाव माह नवम्बर तक बने रहने की संभावना होती है, इसकी रोकथाम के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है, लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म का उपयोग कर बचाव हेतु प्रेरित किया जायेगा, संचारी रोग की रोकथाम हेतु गांव एवं शहर में रोस्टर के अनुसार फॉगिंग, एन्टीलार्वा का छिडकाव होगा ताकि संचारी रोग के कीटाणु पनप न सकें, अभियान के दौरान लार्वारोधी गतिविधियों का नियमित संचालन किया जाये, ग्रामों में नालियों की साफ-सफाई, झाडियों का कटान, उथले हैडपम्पों को लाल रंग से चिन्हीकरण कराया जाये। उन्होेने अन्तर्विभागीय अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर माइक्रो-प्लान के अनुसार पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर सौपें गये दायित्वों का निर्वाहन करें, अभियान के दौरान आमजन को वेक्टर जनित बीमारियों से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करें।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति के निर्देशन में माइक्रो-प्लान के अनुसार सफाई, फॉगिंग, जल निकासी, झाड़ी कटान आदि का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा, इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहयोग करेंगी।

जन-जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर ईसन नदी पुल, तहसील सदर होते हुए जिला चिकित्सालय, रोडबेज बस स्टेण्ड, क्रिश्चियन तिराहा होते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुयी। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी हिलाल अहमद, सहायक मलेरिया अधिकारी विजय कुमार, डब्लू.एच.ओ. से डॉ. वी.पी. सिंह, मलेरिया इंस्पेक्टर विक्रेश यादव, चिकित्साधिकारी डॉ. अमित राजपूत, डॉ. राज विक्रम, डी.पी.एम. संजीव वर्मा, आर.बी.एस.के. कमलदीप, डी.सी.पी.एम. राजीव कुमार, डी.एम. एस.सी. सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

——————————————————-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here