मैनपुरी(सुवि)पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जन-शिकायतें सुनने के दौरान कहा कि आमजन को मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो, शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, निजी नलकूप संचालकों को विद्युत आपूर्ति को लेकर परेशान न होना पड़े, विद्युत बिलिंग व्यवस्था में सुधार हो, किसी भी उपभोक्ता को गलत विद्युत बिल के कारण परेशान न होना पड़े, सुनिश्चित किया जाए, विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत चोरी रोकने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करें, अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है, सर्वे के दौरान आवास योजना का लाभ पाने से वंचित लोगों को पात्रता सूची में शामिल किया गया है, जिन पात्रों को आवास पात्रता सूची में सम्मिलित किया गया है, उनकी सूची विकास खंड पर उपलब्ध रहे, सूची में शामिल लोगों को जानकारी दी जाये कि धनराशि उपलब्ध होते ही उन्हें आवास योजना में लाभान्वित किया जाएगा ताकि आवास-विहीन लोगों को अकारण परेशान न होना पड़े।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड धारक को निर्धारित मात्रा में समय से खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जो कोटा डीलर खाद्यान्न वितरण में नियमों की अनदेखी करंे, उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हो, कोटा डीलर के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार की संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद-भाव के प्रत्येक पात्र को मिले, कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे, पात्रों का चयन पूरी सावधानी, मानकों का पालन करते हुए किया जाए। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण प्रत्येक विभाग के अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, इसलिए शिकायतों के निराकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही, कोताही न बरती जाये।

आज जन-सुनवाई के दौरान ग्राम खिरिया नि. रामब्रेश, वीनेश, उदयवीर सिंह, मुन्नालाल, हरिविलास, यदुवीर सिंह आदि ने गांव में पक्की सड़क का निर्माण कराये जाने, ग्राम पढ़ीना नि. नरेन्द्र सिंह ने विपक्षीगणों द्वारा भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, ग्राम राजपुरा नि. मंजू ने विपक्षी द्वारा गाली-गलौच कर प्रताडित किये जाने, कपूरपुर नि. रूपेन्द्र सिंह ने गांव के विद्यालय से 200 मीटर लम्बी सड़क का निर्माण कराये जाने, नगला पजाबा नि. राजबेटी ने गाटा संख्या-1324 पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाये जाने, नखतपुर नि. राशन डीलर रीमा कुमारी ने हिस्ट्री शीटर द्वारा कोटा उठान पर अवैध तरीके से धनराशि वसूले जाने, धनराशि न देने पर कोटा निरस्त कराये जाने की धमकी दिये जाने, ग्राम फरेंजी नि. अनीता देवी ने भू-माफिया द्वारा जाति सूचक गाली-गलौच देने व मारपीट किये जाने, ग्राम जींगन नि. मुकेश कुमार ने दाखिल खारिज कराये जाने की मॉग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया।

जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, प्र. निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर भदौरिया के अलावा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, पैक्सफेड चेयरमैन प्रेमसिंह शाक्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, शिवदत्त भदौरिया, उदय चौहान, अर्जुन चौहान, प्रवेश शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here