मैनपुरी(सुवि)पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ग्राम पतारा में रू. 279.32 लाख की लागत से बाबा बालनाथ प्राचीन मंदिर के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद के पुरातात्विक, ऐतिहासिक महत्व के प्राचीन मंदिरों, अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के जीर्णोद्धार का कार्य निरंतर प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2017 से 2022 तक योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार संचालित रही लेकिन उस कालखंड में मैनपुरी को बीजेपी सरकार का कोई लाभ नहीं मिल सका लेकिन वर्ष 2022 में आपके द्वारा मुझे प्रतिनिधि चुने जाने के बाद शीर्ष नेतृत्व ने मंत्रिमंडल में कैबिनेट का दर्जा देते हुए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी, जिस विभाग को वर्ष 2022 से पहले कोई नहीं जानता था, आज उसी विभाग के माध्यम से जनपद में ही नहीं बल्कि प्रदेश के समस्त ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार का कार्य संचालित है, तमाम कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं, इसी विभाग के माध्यम से प्रदेश में सनातन संस्कृति को पुराना गौरव प्राप्त हो रहा है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि संस्कृति विभाग के माध्यम से जनपद में मुख्य चौराहों के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराकर महापुरूषों की मूर्तियों की स्थापना कराने का कार्य हुआ, आज नगर का कोई ऐसा चौराहा शेष नहीं है कि उस चौराहे पर किसी न किसी महापुरूष की मूर्ति स्थापित न हुयी हो। उन्होने कहा कि जनपद को 22 किमी. लम्बा रू. 750 करोड़ से अधिक लागत का बाईपास स्वीकृत हो चुका है, नये बाईपास निर्माण के पश्चात नया शहर विकसित होगा, आवास विकास परिषद के माध्यम से कॉलौनी विकसित होगी, बाईपास के निर्माण, नई कॉलौनी विकसित होने के पश्चात मैनपुरी महानगरों की भांति दिखाई पड़ेगा।
श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 1996 के निर्वाचन में पतारा क्षेत्र के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान कर प्रत्याशी स्व. उपदेश चौहान को मजबूत बनाने का कार्य किया लेकिन समाजवादी पार्टी के गुंडो ने मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया, जिस कारण क्षेत्र के 02 युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी, समाजवादी पार्टी की सरकार होने के फलस्वरुप पीड़ित व्यक्तियों के विरुद्ध ही विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, एक लंबे अरसे की कानूनी लड़ाई के बाद भी लोगों को इंसाफ नहीं मिला, 29 वर्ष के बाद प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र की जनता की अपील स्वीकार कर मुकदमे को वापस लेने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में लोकसभा के निर्वाचन में भी क्षेत्र की जनता ने मेरे हाथों को मजबूत करने का कार्य किया, मैं हमेशा क्षेत्र की जनता का ऋणी रहूंगा, क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या नहीं होगी, आपके प्रतिनिधि के रूप मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।
लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित सभा को जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने भी संबोधित किया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर, पवन चौहान, उदय चौहान, विकास चौहान, सर्वेंद्र सिंह चौहान, अखिलेश शर्मा, पीयूष चंदेल, रामू चौहान, सीमा चौहान, अन्य जन-प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों के अलावा उप जिलाधिकारी करहल सुनिष्ठा सिंह, क्षेत्राधिकारी करहल अजय सिंह चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन शेर सिंह भदौरिया ने किया।